अयोध्या: काशी तमिल संगमम के मेहमान सोमवार देर शाम अयोध्या पहुंचे। तमिल मेहमानों का धूमधाम से स्वागत किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। तमिल मेहमानों के स्वागत में भाजपा सांसद लल्लू सिंह समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत मेहमानों ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि हम आज अयोध्या पहुंचे हैं और रामलला के दर्शन करेंगे।
इस दौरान तमिल मेहमानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहनीय पहल है। ऐसे सराहनीय पहल से यह संभव हो पाया कि हम भगवान राम की नगरी को बहुत करीब से देख पाएंगे। आगामी 17 दिसंबर तक तमिल मेहमानों का दल अलग-अलग तिथियों में अयोध्या पहुंचेगा। इस दौरान मेहमानों को राम नगरी की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ