Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदिल्ली एमसीडी चुनाव मे प्रचार के लिए BJP ने जारी की पदाधिकारियों...

दिल्ली एमसीडी चुनाव मे प्रचार के लिए BJP ने जारी की पदाधिकारियों की सूची

देहरादून: भाजपा BJP ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में उत्तराखंड से विधानसभा एवं वार्ड स्तर पर चुनाव प्रचार के लिए पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सूची जारी की है । प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के निर्देशों के तहत दिल्ली प्रवास करने वालों में विधानसभा स्तर पर 14 व वार्ड स्तर पर कुल 28 लोगों को चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली भेजा गया है । इस समय दिल्ली एमसीडी चुनाव में पहली बार उत्तराखंड मूल के रिकॉर्ड 10 कार्यकर्ताओं को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है ।

BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में राज्य के प्रवासी मतदाताओं से संपर्क एवं चुनावी कार्यों के समन्वय में सहयोग हेतु प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीम भेजी गई है । पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम विधानसभा स्तर पर कार्य करेगी जिनमे प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, कैलाश शर्मा , पुष्कर काला , दीपक मेहरा, श्री विनय रुहेला,

राकेश नैनवाल, सौरभ थपलियाल, नवीन ठाकुर , राजेश कुमार, नीरज पांथरी, गणेश ठाकुराठी, राकेश राणा, रविन्द्र कटारिया, प्रकाश हरबोला। इसी प्रकार प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में 28 पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्तों को वार्ड स्तर पर कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी है । इसके अतिरिक्त महिला मोर्चा आशा नौटियाल के नेतृत्व में महिला मोर्चा की टीम भी पहले से ही दिल्ली चुनाव में काम में लगी है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट तथा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी ने भी चुनाव में शिरकत करने के लिए बुधवार को दिल्ली रवाना हुए है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले चरण का दौरा चुनाव प्रचार मे पहले ही शिरकत कर चुके है।

यह भी पढ़े: मसूरी में चल रहे चिंतन शिविर के दौरान अचानक पहुँचे CM, सभागार में श्रोता की तरह बैठकर सुनने लगे विचार

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular