28 नवंबर को BJP विधानमंडल दल की बैठक, विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर बनेगी रणनीति

लखनऊ: 29 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए भाजपा (BJP) सरकार तैयार है। लेकिन कांग्रेस को मुद्दों के साथ आना चाहिए। उनका कहना है कि सरकार सकारात्मक नजरिए से काम कर रही है। विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। कांग्रेस को सिर्फ हंगामा नहीं खड़ा करना चाहिए। आपको बता दें कि 29 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। 28 नवंबर को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक होगी। जिसमें विधानसभा के सत्र की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

 

यह भी पढ़े: बलिया: पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार