बाराबंकी जिले से एक शराबी पति की हैवानियत आई सामने, मामूली कहासुनी में पत्नी की नाक ब्लेड से काटी

राबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक शराबी पति की हैवानियत सामने आई है। आरोप हैकि यहां शराबी पति ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की नाक ब्लेड से काट दी और मौके से भाग निकला। घायल पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी पति की तलाश कर रही है। महिला का 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह हुआ था। विवाह के एक साल के बाद से ही शराबी पति महिला को आए दिन परेशान करता था। आज उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी और महिला की नाक काट दी। पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के हथौधा गांव का है।

 

यह भी पढ़े: https://कल देहरादून में डाइवर्ट रहेंगे रूट, घर से निकलने से पहले पढ़ ले ये खबर