बिजली मिस्त्री निकला शातिर चोर, ऐसे उड़ाए डायमंड और गोल्ड के आभूषण

एटा: आपके भी घर में बिजली का फाल्ट होता होगा। तब फाल्ट को दूर कराने के लिए हम बिजली मिस्त्री को बुलाते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा ही एक मामला एटा में सामने आया है। एटा पुलिस ने 21 नवम्बर को राजा का रामपुर थाना इलाके में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा किया है। साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से चोरी किए गए डायमंड, सोने, चांदी के आभूषण और चोरी में प्रयुक्त कटर को बरामद किया है।

आपको बता दें कि रामपुर कस्बा के मोहल्ला कायस्थान से 21 नवम्बर को तम्बाकू के बड़े व्यापारी गजेंद्र सिंह के यहां हुई आभूषण और नगदी की चोरी हुई थी। इसका खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। जानकारी वाले दिन घटना वाले दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था। इस दौरान डॉग स्क्वायड, सर्विलांस और फिंगर प्रिंट की टीम मौके पर पहुंची थीं। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किया था।

यह भी पढ़े: बाराबंकी जिले से एक शराबी पति की हैवानियत आई सामने, मामूली कहासुनी में पत्नी की नाक ब्लेड से काटी