Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
HomeUncategorizedदेहरादून पुलिस को मिली बडी कामयाबी, डकैती में वांछित 01 लाख रूपये...

देहरादून पुलिस को मिली बडी कामयाबी, डकैती में वांछित 01 लाख रूपये के ईनामी अभि0 को लूट के माल, नगदी व घटना में प्रयुक्त तमंचे मय कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून: देहरादून में दिनांक 15.10.2022 को वादी शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन में हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120बी/ 34 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुए अब तक घटना में संलिप्त 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12,10,000/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 03 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 कार ईको स्पोर्ट, 01 कार स्विफ्ट डिजायर , 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। तथा दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 120बी/34/412 भादवि की बढोत्तरी की गयी। मुकदमा उपरोक्त मे फरार चल रहे शेष वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिनांक-23-10-2022 को अभियुक्तों पर 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी तथा पुलिस महानिदेशक द्वारा उक्त शेष वाछिंत अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु इनाम की धनराशि मे बढोत्तरी करते हुए इनाम धनराशि 01 लाख रूपये की गयी ।

डकैती मे शेष वांछित अभि0गणो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व मे थाना डोईवाला व एसओजी देहरादून की एक सयुक्त टीम गठित कर दिनांक 26-11-2022 को अभि0गणो के सम्भावित ठिकानो/स्थानो पर रवाना किया गया। अभियुक्त के मोबाइल नम्बर व सीसीटीवी फुटैज व पूर्व मे रहने वाले स्थानो व प्रकाश मे आये सम्भावित स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ व छानबीन कर सूचनाओ का संकलन किया गया। इसी दौरान पुलिस को मेहरबान उर्फ बावला के सम्बन्ध मे जानकारी मिली कि वह जयपुर राजस्थान मे हो सकता है। पूर्व मे भी उसके द्वारा वर्ष 2013 मे जयपुर मे डकैती की घटना को अंजाम दिया था तथा वह वहाँ पर काफी समय तक रहा है । पुलिस टीम द्वारा जयपुर मे अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध मे सूचना संकलित की तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त अभी-अभी जयपुर से बस द्वारा देहरादून अपने वकील से मिलने व सरेन्डर होने के लिए जा रहा है । जिस पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जयपुर से अपने निजि वाहन से अभियुक्त के मोबाईल की लोकेशन को ट्रेस कर व पीछा करते हुए दिनांक 28-11-2022 को अभियुक्त मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैय्याज उर्फ कल्लू उम्र 45 वर्ष निवासी दरोगा की कोठी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 व हाल किरायेदार निवासी श्यामलाल के कुएं के पास सैय्यद कालोनी थाना गलता गेट जयपुर राजस्थान को रायवाला क्षेत्रान्तर्गत देहरादून बार्डर मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे डकैती की घटना से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पति ज्वैलरी व नगदी आदि तथा घटना मे प्रयुक्त 01 अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।
अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 अवैध तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने पर नियमानुसार पृथक से आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरी टीम को ₹5000 का अलग से नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैय्याज उर्फ कल्लू उम्र 45 वर्ष निवासी दरोगा की कोठी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 व हाल किरायेदार निवासी श्यामलाल के कुएं के पास सैय्यद कालोनी थाना गलता गेट जयपुर राजस्थान
आपराधिक इतिहास :-
1-मु0अ0सं0: 371/22 धारा 395/412/120बी/34 भादवि बनाम महबूब आदि चालानी थाना डोईवाला
2- मु0अ0स0: 427/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मेहरबान उर्फ बावला चालानी थाना डोईवाला
3- मु0अ0स0: 138/13 धारा-398/397 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मेहरबान उर्फ बावला चालानी थाना शास्त्रीनगर जयपुर राजस्थान
4-मु0अ0स0: 48/17 धारा 395/397/412 भादवि चालानी थाना थानाभवन शामली उ0प्र0

यह भी पढ़े: सदन में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल , विपक्ष बोला VIP का नाम उजागर करें सरकार

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular