देहरादून: अंकिता हत्याकांड की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर आंदोलनकारियों के राजभवन के नजदीक पहुंचने के मामले में दो थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को लाइन हाजिर किया गया है। दरअसल शनिवार को अंकिता हत्याकांड की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर कुछ आंदोलनकारी राज भवन के नजदीक जा पहुंचे।
इस दौरान पुलिस प्रशासन की चूक सामने आई जिस पर कार्रवाई की गई। इसमें प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट को सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधित प्रभावी कार्रवाई न किए जाने और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को अनशनकारियो के धरना स्थल पर नियमित रूप से निगरानी न करने के संबंध में लाइन हाजिर किया गया है।
यह भी पढ़े: Uttarakhand: पांच दिन में पास होगा नए घर का नक्शा, आर्किटेक्ट को मिलेगा ये अधिकार