Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्ससौर ऊर्जा पर धामी सरकार का निर्णय बनायेगा उतराखंड को आत्मनिर्भर: BJP

सौर ऊर्जा पर धामी सरकार का निर्णय बनायेगा उतराखंड को आत्मनिर्भर: BJP

देहरादून: भाजपा (BJP) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक हज़ार गांवों को सोलर ऊर्जा से रोशन करने के निर्णय का स्वागत किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार का यह कदम गांवों को विधुत सप्लाई में आत्मनिर्भर बनाने व स्थानीय रोजगार बढ़ाने वाला साबित होगा ।

भाजपा BJP ने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार मुफ्त बिजली के बजाय बिजली उत्पादन और उसे बेचकर आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में काम कर रही है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और इसके दृष्टिगत एक हजार गांवों में बंजर भूमि को इस कार्य के लिए चिन्हित किया गया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सौर ऊर्जा पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर शीघ्र कैबिनेट में लाने के निर्देश इस विषय को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है। भट्ट ने कहा कि सोलर गांवों को विकसित करने की नीति कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है । पहला, यह सभी 1000 गांव सौर ऊर्जा से ही विद्युत सप्लाई के बाद बिजली को लेकर आत्मनिर्भर हो जाएंगे, दूसरा सोलर प्लांट लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं गाँवों की जरूरत से अधिक उत्पादन होने पर बाहर बिजली आपूर्ति कर गाँव की आय में भी बढ़ोतरी होगी। इससे इस प्रोजेक्ट से उन स्थानीय लोगों को निवेश करने का मौका मिलेगा जो गाँवों को छोड़कर अन्य स्थानों पर रह रहे हैं जो रिवर्स पलायन की दिशा में मददगार होगा।

यह भी पढ़े: BJP की प्रदेश प्रवक्ता मधु भट्ट ने सरकार के महिला आरक्षण विधेयक को महिला सशक्तिकरण की दिशा मे न्यायपूर्ण निर्णय बताया

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular