Tuesday, December 3, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeसिनेमाबनारस की सड़कों पर खुली जीप में घूमते नजर आए अजय देवगन,...

बनारस की सड़कों पर खुली जीप में घूमते नजर आए अजय देवगन, लोगों ने देखा सिंघम का नया अंदाज

वाराणसी: फिल्म एक्टर अजय देवगन इन दिनों बनारस की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। अजय देवगन अपकमिंग मूवी फिल्म भोला की शूटिंग के सिलसिले में काशी नगरी में हैं। गोदौलिया चौराहे पर खुली जीप में उनका नया लुक दिखा।अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। सिंघम का ये अंदाज देखने के लिए लोग सर्दी में भी सुबह-सुबह घर से निकलकर सड़क पर पहुंच गए। बुधवार सुबह अजय देवगन अपने दोस्तों के साथ खुली जीप में बैठकर गोदौलिया पहुंचे। लाइट,कैमरा एक्शन के साथ उन्होंने जीप में बैठ कर ही गोदौलिया चौराहे के दो चक्कर लगाए। वहां एक लड़की का चालान काट रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को देखा और फिर जीप में आगे बढ़ गए। इसी के साथ अजय देवगन की अगली फिल्म भोला का एक सीन पूरा हो गया। अजय की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की भारी भीड़ उमड़ी। भारी तादात में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। अजय देवगन अपनी अपकमिंग मूवी भोला की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंचे हुए हैं। वाराणसी के गोदौलिया चौराहे गोरिया मार्केट समेत विश्वनाथ मंदिर के क्षेत्र में अजय देवगन के फिल्म भोला की शूटिंग की जा रही है। फिल्म शूटिंग के दौरान जंगमबाड़ी से बांसफाटक के बीच का ट्रैफिक रोका गया  और जगह-जगह पुलिस तैनात की गई थी। वाराणसी के अलग-अलग गंगा घाटों, गंगा, रामनगर किला सहित कुछ अन्य स्थानों पर भोला की शूटिंग की जाएगी।

यह भी पढ़े: सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ 13 मुकदमों की फाइलें खुलीं, 2 नई FIR दर्ज

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular