देहरादून: 24 दिसंबर को विवि और कॉलेजों में एक साथ होंगे छात्रसंघ चुनाव, कुलपतियों की बैठक में हुआ निर्णयसभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक हुई, जिसके बाद यह तय किया गया कि 24 दिसंबर को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में चुनाव कराए जाएंगे।
उत्तराखंड के तीन राजकीय विश्वविद्यालयों और 119 राजकीय महाविद्यालयों में एक साथ 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। देहरादून में राजकीय विवि के कुलपतियों की बैठक में छात्रसंघ चुनाव कराने पर निर्णय हुआ।कोविड महामारी के कारण प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा सके थे, लेकिन महामारी का प्रभाव कम होने के बाद विवि और महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य तो सामान्य हो गया, लेकिन छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं हो पाए।
यह भी पढ़े: मैनपुरी की पांचों विधानसभा में डिंपल की बढ़त बरकरार, सपा में उत्साह