माफिया अतीक अहमद के गुर्गे असाद की अग्रिम जमानत याचिका पर जस्टिस का सुनवाई से इंकार

लखनऊ: हाईकोर्ट के जस्टिस नलिन कुमार श्रीवास्तव ने अतीक के गुर्गे असाद की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से किया इंकार। हाईकोर्ट के चीज जस्टिस से किसी दूसरी बेंच को मुकदमे की सुनवाई ट्रांसफर करने का किया अनुरोध। पूर्व में जिला न्यायालय में जस्टिस नलिन कुमार श्रीवास्तव ने मामले में सह अभियुक्तों की याचिका पर की थी सुनवाई। पूर्व के मामले को देखते हुए जस्टिस नलिन कुमार श्रीवास्तव ने अतीक के गुर्गे असाद की अग्रिम जमानत पर सुनवाई से इंकार किया। माफिया अतीक अहमद के गुर्गे असाद के खिलाफ करैली थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज है। असाद पर माफिया अतीक के बेटे अली अहमद के साथ प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहा है अतीक का गुर्गा असाद।

 

यह भी पढ़े: गुजरात की नई विधानसभा में कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला इकलौते मुस्लिम विधायक