अलीगढ़: हिंदूवादी संगठन आज एसपी सिटी ऑफिस का करेंगे घेराव, AMU के छात्रों की गिरफ्तारी की करेंगे मांग

अलीगढ़: हिंदूवादी संगठनों से जुड़े तमाम लोग हजारों की तादाद में इकट्ठा होकर कल एसपी सिटी ऑफिस का करेंगे घेराव। प्रदर्शन के दौरान एएमयू (AMU) के छात्रों की गिरफ्तारी की करेंगे मांग। गिरफ्तारी न होने पर एएमयू में हिंदूवादी संगठन बनाएंगे शौर्य दिवस। एएमयू (AMU) में छात्रों द्वारा 6 दिसंबर को मनाया गया था काला दिवस। सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में पुलिस फोर्स रहेगी तैनात।

 

यह भी पढ़े: कन्नौज लोकसभा से सांसद सुब्रत पाठक की प्रेसवार्ता, अखिलेश यादव के खैनी वाली टिप्पणी को लेकर चल रही बयानबाजी पर देंगे जवाब