देहरादून: महिला आयोग में पुरुषों की भी सुनवाई , पुरुष भी लगा रहे अर्जी , हो रही सुनवाई

देहरादून: राज्य महिला आयोग में महज महिलाओं की ही शिकायतों और फरियाद को नहीं सुना जा रहा बल्कि अब पुरुष भी अपनी शिकायत लेकर महिला आयोग के पास जा रहे हैं। राज्य महिला आयोग का कहना है की बहुत से ऐसे मामले भी अब आयोग के पास आने लगे हैं और इनपर भी आयोग सुनवाई कर रहा है।

 

यह भी पढ़े: अलीगढ़: हिंदूवादी संगठन आज एसपी सिटी ऑफिस का करेंगे घेराव, AMU के छात्रों की गिरफ्तारी की करेंगे मांग