लखनऊ: लखनऊ में लुलु मॉल (LULU Mall) खरीदारी के साथ बड़ा टूरिस्ट प्लेस बनकर उभरा है। लेकिन जल्द ही यूपी के छह अन्य शहरों में लुलु शॉपिंग मॉल खुलेगा। एक पांच सितारा होटल भी खोला जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसको लेकर सुपरमार्केट और रिटेल सेक्टर के दिग्गज लुलु ग्रुप से समझौता किया है। इसके तहत लुलु ग्रुप 6 शॉपिंग मॉल और एक फाइव स्टार होटल उत्तर प्रदेश में खोला जाएगा।
एमओयू के मुताबिक, अयोध्या, गोरखपुर, नोएडा, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज (Noida, Varanasi, Gorakhpur, Ayodhya, Kanpur, Prayagraj) में लुलु मॉल (LULU Mall) की फ्रैंचाइजी खोली जाएंगी। शॉपिंग मॉल और हाइपरमार्केट स्थापित करने में 4500 करोड़ रुपये का निवेश लुलु ग्रुप करेगा। नोएडा के सेक्टर 108 में लुलु ग्रुप का जो मॉल बनेगा, उसमें 5 स्टार होटल भी बनाया जाएगा। लुलु ग्रुप के इस निवेश से 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। दुबई का लुलु ग्रुप होटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, फूड प्रोसेसिंग, सिक्योरिटी, रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश करता है।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ