प्रयागराज: प्रयागराज हाई कोर्ट में ज्ञानवापी में मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग को लेकर ,कल करीब एक घंटे तक मामले की हुई सुनवाई। हिंदू पक्ष की तरफ से वकीलों ने कोर्ट में रखीं दलीलें। स्कंद पुराण का हिंदू पक्ष के वकीलों ने दिया हवाला। आज 3.30 बजे से मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता कोर्ट में रखेंगे पक्ष। वाराणसी की अदालत ने मां श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की मांग वाली हिंदू पक्ष की याचिका को सुनवाई योग्य माना है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से वाराणसी कोर्ट के इसी फैसले को मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
यह भी पढ़े: शीतलहर से आम जनमानस के बचाव के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की जाए: सचिव आपदा प्रबन्धन