देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका द्वारा शीतलहर के चलते जनपद के नगर निगम एवं नगर निकायों में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थाई रैन बसेरों के साथ ही अस्थाई रैन बसेरे चिन्हित करने एवं रेनबसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद से नगर निगम देहरादून द्वारा शहर के आईएसबीटी,निरंजनपुर मंडी,रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, टैक्सी स्टैंड पुराना दिल्ली बस अड्डा ,घंटाघर समेत 20 विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि निगम की ओर से अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है साथ ही शहर के 4 रैन बसेरों में भी गरीब तबके के लोगों के रुकने के इंतजाम किए गए है।
यह भी पढ़े: आम जनमानस के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण: CM धामी