देहरादून: uttarakhand अल्मोड़ा (Almora) में दो दिन के दौरे में पहुंचे उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने आज प्रातः चितई में स्थित गोलू देवता मन्दिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी वे अल्मोड़ा प्रवास पर आते है तो चितई मन्दिर में गोलू देवता के दर्शन जरूर करते है। मन्दिर पहुॅचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की व मन्दिर परिसर का भ्रमण करते हुए जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष मा0 रघुनाथ सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री ललित लटवाल आदि उपस्थित रहे।