BJP निकाय चुनाव को लेकर मीटिंग, मिशन 2024 पर भी नजर

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को एक बड़ी बैठक होगी। इस मीटिंग में आगामी निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा। उत्तर प्रदेश में बीजेपी जल्दी अपनी नई टीम का ऐलान भी करने वाली है। मीटिंग में प्रदेश की टीम को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों की पार्टी समीक्षा कर सकती है। वहीं आगे की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यदि निकाय चुनाव चार-पांच महीने टालने की स्थिति बनी तो पार्टी की नई टीम जनवरी तक गठित हो जाएगी।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर सरकार का अलर्ट