Rain Alert: यूपी में भीषण ठंड के बीच 2 दिन बारिश का अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश (Rain Alert) होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार, 11 से 13 जनवरी के बीच यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश (Rain Alert) हो सकती है। गुरुवार को लखनऊ, बरेली समेत कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली। वहीं पश्चिमी यूपी में 2 दिन बाद कड़ाके की ठंड के बाद खिली धूप नजर आई। आईएमडी का कहना है कि तापमान में गिरावट के साथ ठंड का कहर और बढ़ने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान इटावा प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। इटावा में रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

यह भी पढ़े: Raid: आगरा में बिल्डर मुकेश जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी