दिल्ली: नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलनरत किसान जहां केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं, तो वहीं भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) किसान महापंचायतों (Kisan Mahapanchayat) में शिरकत कर जनसमर्थन जुटाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस कड़ी में रविवार को हरियाणा के करनाल (Karnal) में इंद्री की अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन हुआ। राकेश टिकैत ने महापंचायत में बोलते हुए केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर सभी किसान एकजुट हैं। हमारा मंच और पंच वही है, जहां पहले थ। अब पूरे देश में आंदोलन को लेकर जाएंगे। अब जो बड़ी रैली होगी, उसमें 40 लाख ट्रैक्टरों का लक्ष्य तय करेंगे। टिकैत ने तीनों कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ बताते हुए कहा कि इनके वापस नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़े: FASTag: 15 फरवरी से होगा अनिवार्य, जिनके पास नहीं उन्हें देना होगा दुगना जुर्माना