लखनऊ: काशियाना फाउंडेशन द्वारा 24 जनवरी को वाराणसी से शुरू की गई ‘नशा मुक्त भारत यात्रा’ में लखनऊ पड़ाव के अंतर्गत सृजन फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम में काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमीत अंकुर सिंह, कॉरपोरेट लॉयर दिलीप यशवर्धन एवं सामाजिक संस्था सृजन फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अमित सक्सेना उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्राचार्या डा सुरभि जी गर्ग द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य वक्ता सुमीत ने बताया कि यह यात्रा 24 जनवरी 2023 से 7 मार्च 2023 तक 15000 km, 22 राज्य, 75 जिले व 40 दिवस में अपने अभियान को पूर्ण करेगी। भारत को विश्व गुरु बनाने से पहले नशा मुक्त बनाना सबसे आवश्यक है। ऐसा करके ही देश की सकारात्मक ऊर्जा को उचित दिशा में ले जाया जा सकता है। भारत के युवाओं का मानसिक और चारित्रिक निर्माण नशा मुक्ति से ही संभव है। जिसके लिए फाउंडेशन के द्वारा नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान कराया जा रहा है।
दिलीप यशवर्धन द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षित कानूनों से अवगत कराया और भारतीय संविधान में 25 सुरक्षा कानूनों के बारे में बताया गया। नशे से संबंधित कानूनों के बारे में भी बताया गया। यह संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों डा दिव्या प्रजापति, डा रंजीत कौर, डा पूजा सिंह, डा कीर्ति पटेल द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्राओं, महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं एवं काशियाना फाउंडेशन के 12 सदस्यीय समूह के सदस्य आशीष गुप्ता, देवेश सिंह, बृजेश चौधरी, प्रवीण तिवारी, आकाश देवराज, धनंजय यादव, आशीष राय एवं आशीष कुमार ने सहभागिता की।
यह भी पढ़े: विद्युत विभाग द्वारा पूरे प्रदेश मे विद्युत समस्या समाधान शिविर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है: CM