देहरादून: भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में बजट सत्र के प्रथम दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र की सदन की कार्यवाही 11:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ हुई। इससे पूर्व राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही राष्ट्रगान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई।राज्यपाल के सदन में प्रवेश करने से पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्री गणों एवं विधायकों ने राज्यपाल का स्वागत किया।