Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशअब मिनटों में तय होगा वैष्णों देवी का सफर, सरकार ने लिया...

अब मिनटों में तय होगा वैष्णों देवी का सफर, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

 जम्मू: हिंदुओं के लिए जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी का मंदिर एक पवित्र स्थल है। हर साल लाखों की तादाद में भक्त दर्शन करने यहां आते हैं। चूंकि यह मंदिर ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए जो बुजुर्ग या अक्षम हैं, उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके लिए सफर या तो महंगा होता है या मुश्किल। कई वर्षों से यहां रोप-वे के निर्माण की मांग उठती रही है। अब 250 करोड़ रुपये की लागत से सररोप-वे कटराकार ने रोप-वे निर्माण का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है।

जब यह रोप-वे बनकर तैयार हो जाएगा तो माता के दरबार तक पहुंचने में सिर्फ 6 मिनट लगेंगे। अभी 5-6 घंटे का वक्त लग जाता है। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 3 साल लगेंगे।  के ताराकोट बेस कैंप से मंदिर के पास सांझी छत तक जाएगा। यह रोप-वे गोंडोला केबल कार सिस्टम से लैस होगा। इसको एरियल रोप-वे भी कहते हैं। इसमें तारों पर एक केबिन पहाड़ों के बीच एक से दूसरी जगह यात्रा करता है। गोंडोला केबल कार में तार की डबल व्यवस्था होती है।

यह भी पढ़े: महाशिवरात्रि पर प्रायश्चित क्यों नही करती कांग्रेस ? युवाओं के नाम पर आडंबर अस्वीकार्य: BJP

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular