देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजनीति में एक और बड़े उलटफेर होने की आशंका के बीच खबर आयी है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाक़ात कर सकते हैं। इसके साथ भी त्रिवेंद्र सिंह रावत थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस भी कर सकते हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत आज ही दिल्ली से देहरादून वापस लौटे हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में बीजेपी पर्यवेक्षक दल और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पर्यवेक्षकों की बैठक में उनके प्रति नाराजगी जाहिर की गयी थी। उधर सीएम से मुलाक़ात के बाद विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा है कि फ़िलहाल विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई गयी है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम खुद मीडिया से मुखातिब होंगे और आगे क्या होना है इसकी जानकारी देंगे।