देहरादून : उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। 18 मार्च तक गैरसैंण में चलने वाले विधानसभा सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार है। बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने प्लान तैयार कर लिया है। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन 13 मार्च को कांग्रेस पार्टी भराड़ीसैंण विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि 12 मार्च को कांग्रेस पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक होगी। शाम 4 विधानमंडल दल की बैठक होगी। ऐसे में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। उनका कहना है कि मुद्दों की कमी नहीं है सरकार को पूरी तरह से घेरने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।
कांग्रेस गैरसैंण में इन मुद्दों को उठाएगी
कथित भर्ती घोटालाट
अंकिता भंडारी हत्याकांड
अडानी मामला
कानून व्यवस्था
देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज