दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार भेंट के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से विगत दिनों संपन्न हुए बजट सत्र के सदन संचालन एवं कार्यवाही से संबंधित विषयों पर जानकारी ली। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड के विकास से संबंधित विषयों सहित कई समसामयिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
यह भी पढ़े: जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने दिल्ली में PM मोदी से मुलाकात की