प्रयागराज: अतीक के नाबालिग बेटों के मामले में CJM सख्त धूमनगंज पुलिस से स्पष्ट आख्या न मिलने पर नाराज। 22 मार्च को कोर्ट में व्यक्तिगत उपस्थित का भेजा नोटिस। कोर्ट ने पुलिस को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाह बताया। 13 मार्च, 15 मार्च, 17 मार्च को पुलिस से मांगी थी आख्या अतीक की पत्नी ने CJM कोर्ट में दा खिल की थी याचिका। बेटों को अवैध तरीके से हिरासत में रखने का आरोप।
यह भी पढ़े: उमेश पाल हत्याकांड: असद के करीबी राजदार को क्राइम ब्रांच ने उठाया