झांसी। रविवार की देर शाम रेलवे यार्ड में खड़े आर्मी कोच में दो महिलाओं के साथ तीन फौजियों द्वारा किए गए दुष्कर्म (Rape) के मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसे खोजने में पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। यह पूरी कार्रवाई घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम के जुटाए गए साक्ष्यों के बाद अमल में लाई गई है।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने सोमवार को बताया कि महिलाओं की ओर से मिली तहरीर के आधार पर संदीप, सुरेश व रविंद्र नामक फौजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें से संदीप तिवारी बिहार के सिवान क्षेत्र का रहने वाला और उसकी पोस्टिंग सिकंदराबाद में बताई जा रही है। सुरेश लेह में हवलदार के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम के घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई विवेचना के अनुसार जारी रहेगी। महिलाओं के आरोप सही पाए गए थे।
रविंद्र जो अभी फरार है वही दोनों महिलाओं को मोबाइल से फोन करने के बहाने कोच तक ले गया था और वहां तीनों साथियों ने मिलकर उनके साथ दुष्कर्म (Rape) किया। पूरी घटना का सूत्रधार रविन्द्र है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं। एसपी जीआरपी ने बताया कि घटनास्थल मुख्य प्लेटफार्म से थोड़ा दूर हटकर यार्ड में स्थित है। ये घटना जहां घटित हुई उसे मिलिट्री का लंगर कोच कहते हैं। दोनों पीड़ित महिलाएं कोतवाली एवं नवाबाद थाना क्षेत्र की निवासी हैं।
यह भी पढ़े: CM धामी ने की केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात