देहरादून: सूबे में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र ही प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसरों के 166 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की जायेगी। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को शीघ्र प्रक्रिया शुरू कर अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजने के निर्देश दे दिये गये हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में संकाय सदस्यों की कमी को शीघ्र दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही 166 संकाय सदस्यों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। जिसमें प्रोफेसर के 60 पद जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के 106 पद शामिल हैं।
धन सिंह रावत ने कहा कि इन पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जायेगा, इसके लिये विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया शुरू कर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को शीघ्र अधियाचन भेजने के ठोस निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आयोग से चयनित होने के उपंरात मेडिकल संकाय सदस्यों को सूबे के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों श्रीनगर, देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रूद्रपुर में तैनाती दी जायेगी। इससे जहां एक ओर मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर होगी वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमिशन (एन.एम.सी.) के मानकों के अनुरूप पर्याप्त फैकल्टी उपलब्ध हो सकेगी जिससे कॉलेजों में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल सकेगा। डा. रावत ने बताया कि इससे पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में सूबे के मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न संकायों के 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित नियुक्ति प्रदान की गई थी।
यह भी पढ़े: यूपी के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना संक्रमित