फिरोजाबाद। दक्षिण थाना पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार को 10 हजार के इनामी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार (Arrested) किया है। अभियुक्त शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 12 से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी दक्षिण राजेश कुमार पाण्डेय और एसओजी प्रभारी आलोक कुमार मिश्रा टीम के साथ मिलकर दस हजार के इनामी से मुठभेड़ हुई।
टीम ने राम सिंह का भट्टा चौकी क्षेत्र सुहागनगर से बदमाश को दबोच लिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार (Arrested) अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। उस पर आगरा जिले से 10 हजार का इनामी था।
यह भी पढ़े: कोविड के बड़े मामले, वैक्सीन की पड़ी कमी