Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअसद के जनाजे में पहुंच सकती है शाइस्ता, अलर्ट मोड पर पुलिस

असद के जनाजे में पहुंच सकती है शाइस्ता, अलर्ट मोड पर पुलिस

प्रयागराज। एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद (Asad) और शूटर गुलाम को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी शुरू हो गई है। असद को अतीक के घर के सामने कसारी मसारी के कब्रिस्तान में और गुलाम को तेलियारगंज के मंदौरी के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। इस बीच प्रयागराज पुलिस और एजेंसियों को कब्रिस्तान के पास शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) के आने के इनपुट मिले हैं।

शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) अपने बेटे असद का शव देखने आ सकती है। शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी को लेकर खाका तैयार किया गया है। अतीक के घर के पास महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेगी। सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रहेगी। नकाबपोश महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएंगी। महिला पुलिसकर्मियों को बेहद पैनी नज़र रखने के निर्देश मिले।

अतीक बोला- हम नहीं मालूम कौन आएगा

असद को जहां दफनाया जाएगा, वहां से 5 किलोमीटर दूर स्थित थाने में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने अतीक से पूछा कि असद के सुपुर्द-ए-ख़ाक में परिवार का कौन-कौन शामिल हो सकता है? इस पर अतीक ने पुलिस से कहा कि हमें नहीं मालूम है।

असद का शव लेने के लिए निकले अतीक के रिश्तेदार

प्रयागराज के चकिया इलाके में अतीक के घर के आसपास मातम पसरा है सन्नाटा है और लोगों में गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने असद के एनकाउंटर की कार्रवाई पर गुस्सा जताया। असद का शव लेने के लिए प्रयागराज से अतीक के रिश्तेदार झांसी के लिए निकल चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह 6-7 घंटे में झांसी पहुंचेंगे। फिर शव को प्रयागराज लाया जाएगा।

यह भी पढ़े: अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ के लिए एटीएस टीम प्रयागराज पहुंची

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular