फतेहपुर: जिले में पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री (Arms Factory) का आज भंडाफोड किया और एक कुशल कारीगर को भी दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के पतालीदेवी मंदिर के रास्ते में एक पुरानी मंदिर के पास जंगल में अवैध शस्त्र (Arms Factory) बनाये जा रहे थे और इन अवैध हथियारों की आपूर्ति बुंदेलखंड के हमीरपुर बांदा और जलौन में की जा रही थी। उन्होने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चमरावां निवासी सुंदर लाल पाल का बेटा संतोष पाल (27 ) जो शस्त्र बनाने का कुशल कारीगर है। कई बार जेल जा चुका है। यह यंत्रों के साथ लगभग एक दर्जन निर्मित व अर्द्ध निर्मित शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े: नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म, 14 लाख ठगे