MDDA के शमन कैम्प में 14 मानचित्र पत्रावलियों का निस्तारण, 1 करोड़ 12 लाख रुपये का शमन आरोपित

देहरादून: एमडीडीए (MDDA)के शमन कैम्प में 14 मानचित्र पत्रावलियों का निस्तारण करते हुए 1 करोड़ 12 लाख रुपये का शमन आरोपित किया गया। शनिवार को एमडीडीए (MDDA) में नियमित रूप होने वाले शमन कैम्प में शमन संबंधी 14 मामलों का निस्तारण मौके पर करते हुए संबंधित अभियंताओं ने एक करोड़ बारह लाख रुपये का शमन शुल्क आरोपित किया। इस अवसर पर एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी के साथ अन्य अभियंता, अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े: जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत, 14 की हालत गंभीर