रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) की तबीयत रविवार की रात अचानक बिगड़ गई। उनको दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने बताया कि आजम खां (Azam Khan) रविवार की रात अपने आवास पर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के प्रत्याशियों को सिंबल दे रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले स्थानीय डॉक्टर ने उनको देखा। इसके बाद अब्दुल्ला आजम समेत परिवार के अन्य लोग उन्हें दिल्ली ले गए। जहां उनको सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े: Nikay Chunav: पहले चरण के नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन, इस दिन आवंटित होंगे चुनाव चिह्न