लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल (Sharda Pratap Shukla ) का लंबी बीमारी के चलते मंगलवार को निधन हो गया। मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लखनऊ के सरोजनगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत तमाम नेताओं ने पूर्व मंत्री शुक्ल (Sharda Pratap Shukla ) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष महाना ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।
यह भी पढ़े: सड़क दुर्घटना में महिला की मौत पति घायल
