बहराइच: जिले के अलीनगर गांव में खेत की रखवाली करने गए किसान का शव (Dead Body) शनिवार को तालाब में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीनगर के मजरा बढ़इन पुरवा निवासी चेतराम (52) पुत्र पूशु का खेत मकान से उत्तर पूर्व में स्थित है। शुक्रवार देर शाम को किसान अपने खेत के लिए घर से टॉर्च व लाठी लेकर निकला था। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला शनिवार को ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए गए तो देखा कि तालाब किनारे पानी में एक लाश पड़ी है। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीनगर सुनील यादव को मिली।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। शव को तालाब से बाहर निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी। पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों से खेत की रखवाली के किसान गया था। किसान ने दो माह पूर्व ही अपनी दूसरी शादी की थी। महिला दो बच्चों की मां है, जिसके साथ हंसी खुशी से वो अपना जीवन काट रहा था। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया मृतक के शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े: पिता पुत्रों की जहरीली गैस से मौत