लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ को फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। गोल्फ सिटी थाना में इस आशय की एफआईआर दर्ज होने के बाद एसटीएफ और अन्य एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सीएम (CM) योगी को 23 अप्रैल की रात 8:22 बजे यूपी-112 मुख्यालय में सोशल मीडिया की वाट्सएप डेस्क पर धमकी भरा मैसेज मिला था।
ये मैसेज XXXXXX0148 नंबर से आया था। इस मैसेज में लिखा था, “Yogi cm ko mar duga jald hi.” सीएम योगी (CM Yogi) को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमन रजा नाम के व्यक्ति ने फेसबुक के जरिए मुख्यमंत्री (CM Yogi)को मारने की धमकी दी थी। 13 अप्रैल और 23 मई 2020 को भी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
यह भी पढ़े: कपड़े की दुकान में लगी आग, 10 लाख का नुकसान
