कौशांबी: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के शीतला धाम कड़ा क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने इस मामले में पति के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका सितारा देवी (38) की शादी 15 वर्ष पूर्व कड़ा गांव निवासी समीम के साथ हुई थी। विवाह के बाद दोनों में झगड़ा हुआ, फिर सुलह समझौता कर एक साथ रह रहे थे। परिजनों का आरोप है कि पति सलीम द्वारा सितारा बेगम को प्रताड़ित किया गया जिसके चलते सोमवार की रात में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस मामले की जांच कर रही है।