मीरजापुर: विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला शिक्षक की कनपटी पर तमंचा सजाटकर गले में पहने सोने की चेन छीन (Loot) ले गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
विंध्याचल क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सचिव सिंह अपने परिवार के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र के लालडिग्गी के पास मकान बनवाकर रहते हैं। पति स्वास्थ्य विभाग में विजयपुर सरोई में तैनात हैं और पत्नी ममता सिंह बबुरा प्राइमरी पाठशाला में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। प्रतिदिन की भांति पति-पत्नी लालडिग्गी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे।
शुक्रवार की सुबह मीरजापुर-प्रयागराज हाईवे मार्ग पर शिवपुर के पास स्थित प्रस्तावित वृद्धा आश्रम के करीब पीछे से बिना नंबर मोटरसाइकिल पल्सर पर सवार तीन बदमाश आए। सचिव सिंह की गाड़ी रोककर उनसे बात करने लगे। इसी बीच पीछे बैठे दोनों युवकों ने महिला शिक्षक को तमंचा सटाकर गले में पहने दो भर की सोने की चैन छीनकर अकोढी के तरफ भाग निकले।
पीड़ित ने अष्टभुजा चौकी पर जाकर लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर विंध्याचल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। हाईवे पर दुकान एवं आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है।
थाना प्रभारी विंध्याचल अतुल राय ने बताया कि पति पत्नी ड्यूटी पर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल से बंदूक सटाकर छिनैती (Loot) हुई है। मामले की जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जल्दी बदमाश पकड़े जाएंगे।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ