वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा-कठिराव मार्ग पर शुक्रवार अपराह्न सड़क हादसे (Road Accident) में मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के नेवढ़िया पसियाही खुर्द निवासी महेंद्र प्रसाद बनवासी (50) ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करते थे। सुबह अपने पुत्र फौजदार बनवासी (25) के साथ मोटर साइकिल से रिश्तेदार के यहां गए थे।
अपराह्न में घर लौटते समय पिंडरा-कठिराव मार्ग पर दबेथुवा गांव स्थित देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूल वाहन (मैजिक) ने टक्कर मार दी। हादसे (Road Accident) में गंभीर रूप से जख्मी पिता पुत्र को पुलिस ने पीएचसी पिंडरा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है। फूलपुर प्रभारी के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।