Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमऊ में माफियागिरी के कोढ को इस बार दूर करना है: एके...

मऊ में माफियागिरी के कोढ को इस बार दूर करना है: एके शर्मा

मऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने आज मऊ जनपद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए अब यहां पर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने के लिए और यहां के विकास के लिए निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताना है। उन्होंने कहा कि विगत 09 वर्षों से देश में पीएम मोदी तथा विगत 06 वर्षों से प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है। ऐसे महापुरुषों के साथ मुझे भी कार्य करने का अवसर मिला है। गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ 14 वर्ष तथा दिल्ली में उनके प्रधानमंत्री रहने पर 07 वर्ष साथ रहकर कार्य करने का मौका मिला। इस दौरान मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बहुत कुछ सीखा। उन्हीं की प्रेरणा से मैं आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आया। विगत 02 वर्षों से अधिक समय से मैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को पूरा कर रहा हूं।

उन्होंने मुझे मऊ जिले तथा पूर्वांचल के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्रेरित किया है और इस क्षेत्र का विकास करने की बात कहीं है। प्रधानमंत्री मोदी को मालूम है कि यहां पर कुछ माफियाओं की वजह से इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। जब मैं मंत्री भी नहीं बना था, भाजपा का कार्यकर्ता था, तभी से मैं इस पूरे क्षेत्र का विकास कराने का प्रयास कर रहा हूं। प्रदेश में मंत्री बनने के बाद विगत एक वर्ष में यहां का विकास तेजी से हुआ। आज यहां का सेल्फी प्वाइंट में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो रही है। घोसी, दोहरीघाट, मधुबनी के विकास को आगे बढ़ाया गया है। यहां के गाजीपुर तिराहा, वहां पर विशाल राष्ट्रध्वज का फहराना, सड़कों का सुंदरीकरण, पानी की निकासी के लिए नाले नालियों का निर्माण, मियादीपुर से खुरहन तक लगी एक लंबी स्ट्रीट लाईट, जो कि महानगरों को छोड़कर, देश की किसी भी नगर पालिका में लगी स्ट्रीट लाइट से ज्यादा लम्बी स्ट्रीट लाइट की श्रंखला है।

एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि यह सब मैने अपने प्रयासो से और अधिकारीयों से करवाया, जबकि यहां के चेयरमैन हमारी विरोधी पार्टी के थे। उन्होंने कहा कि अभी मऊ जिले में 5.25 करोड़ रुपए की लागत से 09 तालाबों का सुंदरीकरण किया जाना है, जिससे मऊ की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। नगरपालिका के गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए यहां पर 20 करोड़ रुपए की लागत से एसटीपी बनाई जाएगी। भाजपा सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन में मंजूर पैसे का बंदरबांट नहीं करने देती, बल्कि पूरा पैसा विकास में लगाया जाता है। यहां पर लोगों के उपयोग व शादी ब्याह के लिए 08 करोड रुपए की लागत से कल्याण मंडपम बन रहा है। जिले में 17000 पीएम आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 4500 आवास मुस्लिम भाइयों को मिले हैं। पीएम स्वनिधि का लाभ भी बिना किसी भेदभाव के सभी को मिला है। कहा कि मेरा ध्येय मऊ को सुंदरतम विकास देना ही नहीं बल्कि यहां की व्यवस्था को वैश्विक स्तर का बनाना है। यह तभी संभव होगा,जब यहां पर ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य करेगी। कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, गरीबों को सम्मान देने वाली पार्टी है। समाज के सभी वंचितों, गरीबों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि मऊ नगर पालिका बहुत ही पूरानी, प्रतिष्ठित और बहुत ही बड़ी नगर पालिका है, यहां के बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजई बनाए, जिससे कि मऊ में उपजे माफियाओं के कोढ को इस बार दूर किया जा सके। कहां की विधि का विधान व प्रकृति का ईमान सबके साथ न्याय करती है, किसी की भी राक्षसी प्रवृत्ति ज्यादा दिन नहीं चलती। मऊ में अपराधियों के साथ माफियाओं से मऊ को मुक्त कराना है।

मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने मऊ की जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि मऊ में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए यहां के भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार को भारी मतों से जिताए, जिससे यहां पर भी ट्रिपल इंजन की सरकार बन सके। मऊ जिले, पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश एवं देश के हित में यहां के नगर पालिका अध्यक्ष को जिताना बहुत जरूरी है।

उन्होंने आज की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज एक महाशय को जिला बदर किया गया है, जिला प्रशासन ने बकायदा ढोल नगाड़ा बजाकर 06 महीने के लिए जिले से बाहर रहने के लिए चेतावनी दी। उन्होंने अपराधियों, गुंडों, बदमाशों, माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी ने भी भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारी को डराया धमकाया तो ए0के0 शर्मा (AK Sharma) से बुरा कोई नहीं होगा।

यह भी पढ़े: http://प्रदेशभर में सुना गया PM के “मन की बात” कार्यक्रम का 100 वां संस्करण

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular