Friday, April 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार: मायावती

जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के अंतर्गत 11 मई को दूसरे चरण में लोगों को ज्यादा से ज्याद मतदान करने की अपील की है।

मायावती (Mayawati) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी।

उन्होंने कहा कि जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं।यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बसपा को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।

यह भी पढ़े: https://newstrendz.co.in/uk/health-ministers-conference-will-be-held-in-uttarakhand-dr-dhan-singh-rawat/

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular