देहरादून: उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए सरकार जल्द ही फीस एक्ट लागू करने जा रही है। इसके बाद निजी स्कूल फीस बढ़ोत्तरी के मामले में अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Arvind Pandey) का कहना है कि इसी अकेडमिक सेशन से ही नए फीस एक्ट को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर जल्द ही सभी जिलों के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की जाएगी।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे Arvind Pandey ने ये बात अधिकारियों की बैठक में कही। बैठक खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों को उनकी सुविधा के हिसाब से ही फीस लेनी चाहिए। मनमाने तरीके से फीस लेना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि फीस को लेकर बच्चों और पेरेंट्स में काफी तनाव है। अक्सर इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं कि निजी स्कूल मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारियों को जल्द ही गार्जियन और टीचर गार्जियन यूनियन से फीस को लेकर बातचीत करनी चाहिए। इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े:http://Corona Update: पंजाब के 11 जिलों में सख्ती के आदेश, शादी समारोह में 20 लोगों की अनुमति