Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउपनिरीक्षक समेत दो सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

उपनिरीक्षक समेत दो सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़: जिले के देलहूपुर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और दो सिपाही समेत तीन पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान युवक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से युवक के भाई मोहम्मद मोहसिम ने शिकायत की।

प्रकरण में सीओ की जांच में मामला सही मिलने पर एसपी के निर्देश पर देलहूपुर थाने में तीन पुलिस कर्मियों पर गुरुवार को गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज (Case Filed ) किया गया है। पुलिस की मार से घायल युवक का इलाज एसआरसन प्रयागराज में चल रहा है।

देलहूपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अनुज यादव सहित दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया। आइपीसी की धारा में गैर इरादतन हत्या के प्रयास 308 समेत 323 व 504 के तहत जिस थाने में तैनाती है उसी में मुकदमा दर्ज हुआ।

थाने में दी गईं तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वाहन चेकिंग के दौरान मोहम्मद दानिश उर्फ कैफ सहित तीन युवक मोटर साईकिल से घर जा रहे थे। देलहूपुर थाने के बरसंडा पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी, जहां युवक को रोककर चेकिंग के दौरान मारपीट गाली-गलौज की गईं।

इसके बाद युवक को थाने में ले जाकर पुलिस ने मारापीटा और करंट लगाया गया। इससे दानिश बेहोश हो गया। पुलिस के मारने पीटने से घायल युवक का गम्भीर हालत में प्रयागराज में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े: CM ने पंतनगर में की जनपद नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर की 07 विधान सभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular