Thursday, December 12, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुख्तार अंसारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

मुख्तार अंसारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल कारागार में निरुद्ध मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विरुद्ध दस्तावेजों में हेराफेरी व धोखाधडी के आरोपों का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मंडल कारागार में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा मंडल कारागार के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मुख्तार के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि में जन्म तिथि व नाम की वर्तनी (स्पेलिंग) में भिन्नता पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की गई।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में शनिवार शाम बताया गया कि उनके द्वारा मंडल कारागार का आकस्मिक निरीक्षण शुक्रवार को किया गया और बैरकों की चेकिंग की गई। जहां मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बैरक में पहचान पत्र, पैन कार्ड ,मतदाता पहचान पत्र एवं आधार कार्ड आदि बरामद किया गया। इन दस्तावेजों में जन्मतिथि व नाम वर्तनी (स्पेलिंग) में भिन्नता पाई गई, जिसकी जांच की गई और जांच के क्रम में दस्तावेजों में मिली हेरा फेरी प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आने से उसके के विरुद्ध बांदा नगर कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 420/ 467/ 468/ 471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

उन्होंने कहा की बरामद दस्तावेजों को कब्जे में लेकर प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े: महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की योगी सरकार की योजनाओं ने पकड़ी गति

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular