Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडअभिनेत्री कंगना रनौत ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन

अभिनेत्री कंगना रनौत ने किये बाबा केदारनाथ के दर्शन

रूद्रप्रयाग : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बुधवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंची, बाबा केदार के दर पर कंगना ने पूजा अर्चना कर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।। इस अवसर पर कंगना के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी थे। श्री बद्रीनाथ एव केदारनाथ मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज ने कंगना का स्वागत किया।
इससे पूर्व अभिनेत्री कंगना रनौत धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार को दक्षिण काली मंदिर पहुंचीं।। उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में पूजा कर विश्व कल्याण की कामना की। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद भी लिया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कंगना रनौत को मां की चुन्नी ओढ़ाकर और नारियल का प्रसाद देकर उनके लंबे जीवन की आयु की कामना की। कंगना रनौत उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आई हैं। पिछले दिनों भी वह चारधाम जाने के लिए आई थीं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यात्रा नहीं कर सकीं, कंगना ने माँ गंगा की आरती भी की।

यह भी पढ़े: CM योगी के हर चिंतन में झलकता है गहन अध्ययन व डिवाइन कनेक्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular