Tuesday, April 15, 2025
Homeउत्तराखंडकालिंदी ट्रैक पर ट्रैकर्स दल के साथ गए एक गाइड की मौत,...

कालिंदी ट्रैक पर ट्रैकर्स दल के साथ गए एक गाइड की मौत, 14 सदस्यीय दल भी फंसा, सेना से मांगी गई मदद

देहरादून: कालिंदी ट्रैक पर ट्रैकर्स दल के साथ गए एक गाइड की मौत, 14 सदस्यीय दल भी फंसाजिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह में 14 सदस्यीय दल गंगोत्री से कालिंदी ट्रैक के लिए रवाना हुआ था। इस ट्रैक के बेस कैंप में पहुंचते ही अधिक बर्फबारी होने के कारण दल वहां फंस गया था। समुद्र तल से 19 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित कालिंदी ट्रैक पर गए दल में शामिल एक गाइड की मौत की खबर है। दल में शामिल 14 ट्रैकर्स भी वहीं फंसे हैं। ट्रैकिंग एजेंसी ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से फंसे हुए ट्रैकर्स को सेना के हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू किए जाने के लिए मदद मांगी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी जानकारी शासन को दे दी है। वहीं एजेंसी की एक रेस्क्यू टीम सोमवार को दल की खोजबीन के लिए रवाना हो गईजिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मई के अंतिम सप्ताह में 14 सदस्यीय दल गंगोत्री से कालिंदी ट्रैक के लिए रवाना हुआ था। इस ट्रैक के बेस कैंप में पहुंचते ही अधिक बर्फबारी होने के कारण दल वहां फंस गया था।
RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular