Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान

ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान

गोरखपुर: शासन स्तर से तय नौ मानकों पर ग्राम प्रधानों ने अच्छा काम किया तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government)  उन्हें सम्मानित करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करने के लिए पंचायत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत पिछले एक जून से हो चुकी है और ग्राम पंचायतें आगामी 10 अगस्त तक स्वमूल्यांकन करते हुए आवेदन कर सकती हैं।

सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए नौ थीम पर कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। आठ थीम गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, महिला हितैषी गांव पर 10.10 अंक जबकि सुशासन वाला गांव थीम पर 20 अंक तय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन्हीं थीम पर वित्तीय वर्ष 2022.23 में किए गए कार्यों के आधार पर पंचायतों को पंचायत पोर्टल पर ऑनलाइन प्रश्नावली भरनी होगी। यह एक तरह से पंचायतों का स्व मूल्यांकन होगा और ऐसी पंचायतें जो विगत दो वर्षों से लगातार पुरस्कार प्राप्त कर रही हैं वे इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होंगी।

योजना में पुरस्कृत किए जाने के लिये ग्राम पंचायतों के चयन के लिए गठित जनपद परफॉर्मेंस असेसमेंट समिति ;डीपीएसी में जिलाधिकारी अध्यक्ष की भूमिका में रहेंगे जबकि समिति में मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि यह समिति पोर्टल पर ऑनलाइन भरी गई प्रश्नावली का परीक्षण व स्थलीय सत्यापन कर राज्य स्तरीय समिति को रिपोर्ट भेजेगी।

यह भी पढ़े: जिला जज बन कर ठगने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular