फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। पुलिस ने आज बताया कि कोतवाली क्षेत्र एवं कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी,रिशाकू गुप्ता उर्फ यश गुप्ता (25) ने घर में कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।
यश ने मोहम्मदाबाद-सकिसा रोड पर बर्तन की एक दुकान खोली थी। उसके पिता राजेश गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता गल्ला व्यापारी आढत का काम करते थे। किसी कलह के चलते यश ने कल रात कमरे के अंदर फांसी लगा,ली। आज सुबह पिता राजेश को काफी देर तक यश नहीं दिखा तो उन्होंने बंद कमरे की खिड़की के शीशे से अंदर झांक कर देखा। अंदर यश फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद परिजनों ने युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक के परिवारी जन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: बांध में नहा रहे एक बालक की डूबने से मौत, दूसरे की हालत गम्भीर