Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआतिशबाज के घर में धमाका, छह महीने के बच्चे समेत चार की...

आतिशबाज के घर में धमाका, छह महीने के बच्चे समेत चार की मौत

संभल:जिले के गुन्नौर के मोहल्ला सराय में मंगलवार की शाम आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली का घर जोरदार धमाके (Explosion) के साथ उड़ गया। मकान की ईंटें करीब 500 मीटर दूर तक गईं। इसमें कारोबारी की 17 वर्षीय बेटी अनम, पड़ोसी पप्पू की 15 वर्षीय बेटी सुमैय्या, जसवंत के छह महीने के बेटे ओम और साबिर अली के घर में मौजूद अन्य युवती की मौत हुई है। जिसकी पहचान हो नहीं सकी है। यह युवती रिश्तेदार बताई जा रही है। धमाके (Explosion)  की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने दमकल की टीम के साथ बचाव कार्य शुरू कराया। साथ ही करीब 700 मीटर तक घनी आबादी वाले इस मोहल्ले को खाली करा दिया गया है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की शाम 5.45 बजे पहला जोरदार धमाका हुआ और पूरा मकान साबिर अली का जमींदोज हो गया। साबिर अली के पड़ोसी मौलाना उवैस, अफजल, नासिर और पूरन के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

यह धमाके (Explosion) 6.20 बजे तक होते रहे और दमकल की टीम काबू करने का प्रयास करती रही। गुन्नौर के एसडीएम संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि साबिर आतिशबाजी का काम करता है। अभी तक की जानकारी मिली है कि आतिशबाजी घर में मौजूद थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। चार लोगों की मौत हो गई है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। हादसा कैसे हुआ है इसकी जांच कराई जाएगी। गुन्नौर के मोहल्ला सराय में करीब चार हजार की आबादी है। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में शाम के समय जब आतिशबाजी के कारोबारी के घर धमाका हुआ तो मकान की ईंटें निकलकर करीब 500 मीटर दूर तक गईं। इसमें इसी मोहल्ले के निवासी प्रमोद, रवि, प्रमोद, मोनू, विमल, राजेश, मैरी, प्रवेश, शानू, कार्तिक घायल हुए हैं। यह अपने-अपने घरों में थे। इसी दौरान ईंट लगने से घायल हो गए। राजेश, मैरी और प्रवेश की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: एक्सप्रेस-वे की तरह चौड़े और सुंदर होंगे उत्तर प्रदेश के हाईवे

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular